क्वाण्टम संख्या
-:ऐसी संख्या जो इलेक्ट्रान के स्थायी पता को बताये उन्हें क्वाण्टम संख्या कहते हैयह चार प्रकार का होता है
मुख्य क्वाण्टम संख्या
दीगंसी क्वाण्टम संख्या
चुम्बकी क्वाण्टम संख्या
चक्रण क्वाण्टम संख्या
मुख्य क्वाण्टम संख्या -:
मुख्य क्वाण्टम संख्या इलेक्ट्रान के मुख्य ऊर्जा स्तर व कोष को प्रदर्शित करता है इसे n से प्रदर्शित करते हैn = 1 ,2 ,3 ,4, . . . . . . . . . . . . . .दीगंसी क्वाण्टम संख्या -:
दीगंसी क्वाण्टम संख्या इलेक्ट्रान के उप ऊर्जा स्तर को अथवा उपकोष को प्रदर्शित करता है इसका मान सभी उपकोषो के लिए निश्चित होता है इसे l से प्रदर्शित करते हैl = s p d f
0 1 2 3
चुम्बकी क्वाण्टम संख्या -:
चुम्बकी क्वाण्टम संख्या इलेक्ट्रान के कछक या ऑर्बिटल को प्रदर्शित करता है इसे m से प्रदर्शित करते है इसका मान l के मान पर निर्भर करता है यह -l से 0 सहित +l तक होता हैचक्रण क्वाण्टम संख्या -:
चक्रण क्वाण्टम संख्या इलेक्ट्रान के घुणन को प्रदर्शित करता है इसे s से प्रदर्शित करते हैइलेक्ट्रान दो प्रकार के गमन करता है और दोनों एक दूसरे के विपरीत होते है
0 Comments