रदरफोर्ड का नाभिकीय परमाणु मॉडल
:- रदरफोर्ड ने सोने की एक बहुत पतली पन्नी पर अल्फ़ा किरणों की बमबारी कराई और माइक्रोस्कोप की सहायता से देखा क़ि अल्फ़ा कण पर्दे पर गिरने से भिन्न -भिन्न स्थानों में चमक उत्पन्न करती हैं | इसका अध्ययन करते हुए उन्होंने यह निष्कर्ष निकाला कि स्वर्ण की पन्नी की अनुपस्थिति में किरण पुंज एक सीधी रेखा में चलती हैं और पर्दे से टकराकर एक छोटे भाग में चमक उत्पन्न करती हैं परन्तु पन्नी की उपस्थिति में अनेक स्थानों पर चमक उत्पन्न करती हैं
0 Comments